IAS OFFICER कैसे बनें?
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं की IAS OFFICER कैसे बनते हैं। दोस्तों एक IAS OFFICER बनने के लिए आपको इसके लिए एजुकेशन को पूरी करना काफी जरूरी हो जाता है।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि एक officer बनने की जो परीक्षा होती है वो काफी कठिन होती है। इस परीक्षा में पास होना काफी कठिन होती है।इस परीक्षा में पास होने के लिए काफी मेहनत करनी प्रति है।
कौन करात है परीक्षा ?
IAS OFFICER बनने की जो परीक्षा होती है वो वो केन्द्र सरकार द्वारा कराई जाती है। इस परीक्षा को UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION)द्वारा कराया जाता है। UPSC IAS OFFICER के अलावा कई अन्य officer रैंक की प्रतियोगिता प्रीक्षाओ का आयोजन करती है,जैसे की IAS,IPS,IRS,IRS और बहुत सारी पोस्ट की होती है। इस परीक्षा में जिसका जितना अच्छा रैंक आती है उसको उसका मनपसंद पोस्ट मिल जाता है।जैसे की अगर किसी को IAS OFFICER बनना है तो उसे टॉप 100 रैंकिग में आना होगा या टॉप 100 रैंक में जो है उनका IAS OFFICER से कोई दूसरा पसंद होगा तभी इससे ज्यादा रैंकिंग वालों को ऑफिसर की पोस्ट मिलती है।
IAS OFFICER बनने के लिए योग्यताएं क्या है?
IAS OFFICER बनने के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। अगर यदि आप ग्रेजुएट नहीं हैं, तो आप इस परीक्षा में शामिल या आप फॉर्म भरने के लिए योग्य नहीं होते हैं।
चयन प्रक्रिया क्या है?
IAS OFFICER बनने के लिए परीक्षा में चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:–
UPSC द्वारा इस परीक्षा को 3 चरण में कराया जाता है
सबसे पहला Prelims :–
इस परीक्षा को पास करना काफ़ी जरूरी होता है। अगर आप इस परीक्षा को पास को पास नहीं करते हैं तो आप अगले चरण के लिए योग्य नहीं होते हैं। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव तरह की प्रश्न पूछे जाते हैं।
दूसरा Mains :–
जब आप पहले चरण के प्रीलिम्स exam में पास हो जातें हैं तो आप दूसरे चरण के परीक्षा के लिए चयन होता है। इस चरण में आपको लिखित रूप में सभी प्रश्नों के उत्तर देना होता है। जो की काफी कठिन होता है,बहुत ही कम लोग इस परीक्षा तक पहुंचते हैं और इस चरण को पास करना भी काफी कठिन होता है। इस परीक्षा को काफ़ी कम लोग पास कर पाते हैं। Mains परीक्षा में पास होने के बाद अगला और अखरी चरण होता है जिसमे बहुत ही कम लोग पहुंचते हैं।
तीसरा Enterview :–
यह अखरी चरण होता है इसमें मौखिक प्रश्न पूछे जातें हैं। इस चरण में काफी कम लोग पहुंच पाते हैं और एसमे भी काफी कम लोग पास हो पाते हैं। इस मौखिक परिक्षा में पास होने के पश्चात आपको trainig के लिए भेजा जाता है ,लगभग 2 शाल की ट्रैनिंग पूरी करने के बाद आप finally एक officer बन जाते हैं।